मुंबई । लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था खुलने और अच्छे वैश्विक संकेतों ने बाजार में जोश भर दिया और इसने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ। बीते हफ्ते सेसेंक्स और निफ्टी ने 55,487.79 और 6,543.60 का नया उच्च स्तर छुआ। साप्ताहिक आधार पर देखें तो बीते सप्ताह सेसेंक्स में 2.13 फीसदी की जबकि निफ्टी में 1.79 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीते सप्ताह पांचों कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 219.52 अंक बढ़कर 54,497.24 पर खुला और 125.13 अंक बढ़कर 54,402.85 अंक पर बंद हुआ। जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 65.05 अंक बढ़कर 16,303.25 पर खुला और 20.05 अंक की बढ़त के साथ 16,258.25 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 257.31 अंक की बढ़त के साथ 54,660.16 अंक पर खुला और 151.81 अंक की बढ़त के साथ रेकॉर्ड 54,554.66 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ 16,322.30 अंक पर खुला और 21.85 अंक की तेजी के साथ 16,280.10 अंक पर बंद हुआ।
बुधवार को सेंसेक्स 149.24 अंक की बढ़त के साथ 54,703.90 अंक पर खुला और 28.73 अंक फिसलकर 54,525.93 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 46.95 अंक की बढ़त के साथ 16,327.05 अंक पर खुला और 2.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 155.90 अंक की बढ़त के साथ 54,681.83 अंक पर खुला और 318.05 अंक की बढ़त के साथ उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 42.90 अंक की बढ़त के साथ 16,325.15 अंक पर खुला और 82.15 अंक की मजबूती के साथ रिकार्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 55,00 पर खुला और 593 अंक की छलांग के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ। निफ्टी 69.80 अंक की बढ़त के साथ 16,434.20 अंक पर खुला और 164.70 अंक की बढ़त के साथ 16,529.10 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।