मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इस दौरान पचास शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ 17,120 अंक पर हुई

जबकि  बीएसई सेंसेक्स 57,297.57 के स्तर पर शुरू हुआ। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 20 अंक उछलकर ऊपर आकर 57,305 के स्तर पर आ गया।

बाजार खुलने के कुछ समय बाद ही बाजार में तेजी कम होने लगी और ये लाल निशान पर आ गया।

शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 14 कंपनियों के स्टॉक लाभ के साथ ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

वहीं टाटा स्टील भी 1.26 फीसदी ऊपर आकर 1318 रुपये पर कारोबार करता दिखा। इसके अलावा बड़ी कंपनियों विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डी, सनफार्मा, मारुति, भारती एयरटेल, पावर ग्रीड और टाइटन के शेयर भी लाभ के साथ ही हरे निशान पर नजर आये। इससे पहले गत दिवस बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।