मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के नीच आने के साथ ही विदेशी कोषों के निरंतर निकाले जाने से बाजार में यह गिरावट दर्ज की गयी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 178.60 अंक करीब 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ ही 59,234.67 अंक पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 49.15 अंक तकरीबन 0.28 फीसदी नीचे आकर 17,662.15 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तकरीबन एक की गिरावट आई है। इसके बाद पावरग्रिड, कोटक बैंक, मारुति, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे आये हैं।
वहीं दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर बढ़ हैं। इससे पहले बुधवार को भी बाजार नीचे आया था और सेंसेक्स 59,413.27 जबकि निफ्टी 17,711.30 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार 1,896.02 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।