सतना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सोमवार को सतना प्रवास के दौरान रैगांव विधानसभा के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अलग-अलग बैठकें लीं। प्रदेश प्रभारी के साथ पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद जी मौजूद थे।

सतना जिले की रैंगाव विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सतना में रैगाव विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं, मंडल प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्षों की बैठकें लीं। मुरलीधर राव ने प्रातः सतना के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रामदास मिश्रा जी के निवास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना। जिसके पश्चात् श्री राव ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आगामी उपचुनाव के संदर्भ में चर्चा की। तद्पश्चात् श्री राव ने रैगांव विधानसभा के बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर ‘अपना बूथ सबसे मजबूत’ बनाते हुए भारी बहुमत के साथ भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया। बूथ अध्यक्षों की बैठक के पश्चात् प्रदेश प्रभारी मुरलीधर जी मंडल प्रभारियों की बैठक में शामिल हुए।

बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, सरतेंदु तिवारी, प्रदेश शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, रामखिलावन पटैल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी, विधायक विक्रम सिंह, जिला प्रभारी अभय प्रताप सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।