नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए में बंगाल क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बड़ौदा के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर बरपाया है। मुकेश ने टीम ने के लिए 43 रन देकर चार विकेट लिए। हालांकि बल्लेबाजी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल क्रिकेट टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। तीसरे दिन की समाप्ति तक बंगाल 177 रन का पीछा करते हुए 53 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में खेल के आखिरी दिन अगर उसे बड़ौदा के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को संयम दिखाना होगा।
इस मैच में मुकेश ने पहली पारी में भी 56 रन देकर 4 विकेट झटके थे। मुकेश को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लेकिन उस सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि घरेलू क्रिकेट में मुकेश लगातार चमके हैं जिसके कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5.50 करोड़ में खरीदा है।
पहली पारी में 191 रनों पर सिमटा था बंगाल
ग्रुप ए के इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में बंगाल की टीम ने सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस तरह बड़ौदा को पहली पारी के आधार पर 78 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। हालांकि दूसरी पारी में बड़ौदा के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और टीम सिर्फ 98 रन बनाकर सिमट गई।
ऐसे में बंगाल को मैच जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की पारी लड़खड़ा गई है और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया है। वहीं टीम के कप्तान मनोज तिवारी अभी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं।
ग्रुप ए में हरियाणा ने नागालैंड को हराया
इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में हरियाणा ने नागालैंड के ऊपर एक आसान जीत दर्ज की। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था। इसके जवाब में नागालैंड की टीम अपनी पहली पारी में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद हरियाणा ने नागालैंड को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी नागालैंड सिर्फ 72 रन ही बना सकी।