होनिआरा, सोलोमन द्वीप । अस्थिरता और अराजकता से जूझ रहे प्रशांत महासागर में स्थित सोलोमन द्वीप पर प्रधानमंत्री को हटाए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को संसद की बिल्डिंग और एक पुलिस स्‍टेशन को आग के हवाले कर दिया।

भारी हिंसा और लूटपाट को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे़ और रबर की गोलियां दागनी पड़ीं। हालात पर काबू पाने के लिए राजधानी होनिआरा में 36 घंटे के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों को लूट लिया है जिससे देश में भारी तनाव है। प्रधानमंत्री मनास्‍सेह सोगावरे ने बुधवार देर शाम देश के नाम संबोधन में राजधानी में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि इस द्वीप समूह के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप मलैटा के लोग राजधानी पहुंच गए और उन्‍होंने कई घरेलू मुद्दों पर अपना गुस्‍सा जताया। इसमें आधारभूत ढांचे को सुधारने के कई वादे पूरा नहीं करना शामिल है।

मलैटा के लोगों ने विकास की दौड़ में पीछे रह जाने पर भी नाराजगी जताई। साल 2019 में ताइवान के साथ संबंध तोड़कर चीन के साथ औपचारिक संबंध बनाने पर सोलोमन द्वीप काफी दबाव का सामना कर रहा है। प्रधानमंत्री सोगावरे ने कहा कि हमारा देश एक और दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है जिसके तहत एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास किया गया है।

पीएम सोगावरे ने कहा कि मैंने सोचा था कि इतिहास के सबसे खराब दिन गुजर गए हैं लेकिन आज की घटना इस बात की याद दिलाती है कि हमें अभी बहुत आगे जाना है। उन्‍होंने कहा कि यह लॉकडाउन शुक्रवार सुबह 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान हिंसा करने वालों की तलाश की जाएगी और आगे यह न हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चीन के व्‍यक्ति के दुकान को भी लूट लिया गया है।