भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी इलाके मे सूने मकान ओर शाहजहॉबाद मे अज्ञात चोरो ने सरकारी स्कूल को अपना निशाना बनाते हुए हजारो का माल चुरा लिया। ईटंखेडी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 80 वर्षीय सुशीला शर्मा इलाके मे स्थित एमआईजी, शारदा नगर लाबाखेडा में रहती हैं। उनके पति रामदत्त शर्मा वेटनरी से रिटायर्ड हैं, और जनवरी में उनका देहांत हो चुका है। वहीं सुशीला शर्मा का बेटा लखनऊ में नौकरी करता है, उनकी बहू अयोध्या नगर में रहती है। सुशीला शर्मा को पति की पेंशन मिलती है, और वह अकेली ही रहती है। उनके घर से थोडी दूरी पर बने कवर्ड कैपस मे उनकी बेटी रहती है। सुशीला शर्मा बीती 5 अगस्त को शाम के समय घर पर ताला लगाकर बेटी के घर चली गई थी, वहां से बीते दिन सुबह वापस अपने घर लौटी तो उन्हे दरवाजे पर ताला टूटा नजर आया। भीतर जाकर देखने पर पता चला कि बदमाशो ने कमरे मे रखी अलमारी का लॉकर तोडकर उसमें रखे 40 हजार रुपए , सोने का हार सहित कुछ पुराने कीमती जेवरात बटोरकर चंपत हो गए है। चोरी गये माल की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। वही शाहजहानाबाद पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरो ने इलाके मे स्थित बारादरी माध्यमिक शाला का ताला तोड़कर स्टेशनरी, नल की टोटियां समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने स्कूल की प्रधान अध्यापिका किरण पुरोहित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु केर दिये है।