भोपाल। हनुमान जयती के दिन पुराने शहर से निकलने वाले जुलूस को लेकर राजधानी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जुलूस जिस रास्ते से गुजरेगा उसके चप्पे-चप्पे पर सैकडो पुलिस जवान तैनात रहेगे, साथ ही ड्रोन से भी सारे इलाके की निगाह रखी जाएगी। जानकारी के अनुसार लगभग 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती जुलूस के रास्ते पर की गई है।

ओर आपत्तिजनक गाने बजाये जाने पर रोक रहेगी, ऐसी बातो से बचने के लिये जुलूस डीजे पर कौनसा गाना भगन बजेगा इसकी जानकारी पुलिस को रहेगी। जुलूस में शामिल होने वाले लोगों की वीडियोग्राफी की जाएगी। जिससे आगे किसी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो। सारे इलाके पर नजर रखने के लिये पुलिस जवान उची इमारतो पर भी तैनात रहेंगे।

आला अफसरो ने भी मैदान मे उतरते हुए अतिसंवेदनशील इलाकों का दौरा कर लोगो से बातचीत कर शातिं बनाये रखने की अपील की है। अफसरो ने कडे शब्दो मे चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों पर पुलिस हनुमानगंज, मंगलवारा, कटारा हिल्स थानो मे कार्रवाई कर चूकी है। ओर लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी हुई है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।