भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी समीक्षा की। उन्होंने आज मंत्रालय में गृह एवं जेल विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों की पड़ताल करते हुए उन्हें और अधिक पुख्ता करने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि एडीजी जेल की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय समिति गठित की जा रही है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और जेल महानिदेशक अरविंद कुमार और एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा की। उन्होंने अहमदाबाद न्यायालय द्वारा सिमी के 38 बंदियों को दी गई फाँसी संबंधी फैसले के मद्देनजर भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की डे-टू-डे मॉनीटरिंग करने के लिये एडीजी जेल गाजीराम मीणा की अध्यक्षता में समिति गठित की जा रही है, जिसमें डीआईजी जेल संजय पाण्डे और भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगांवे भी रहेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिये कि जेल के भीतर की सुरक्षा को पुख्ता रखा जाये। जेल परिसर के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा का सम्पूर्ण दायित्व भोपाल पुलिस कमिश्नर का होगा। सी.सी. टी.व्ही. कैमरों के मार्फत पुलिस महानिदेशक द्वारा सीधी मॉनीटरिंग की जायेगी। उच्च अधिकारी हॉट लाइन के जरिये सेंट्रल जेल से बात कर सकेंगे।