भोपाल । जिंसी स्थित स्लाटर हाउस की बाहर शिफ्टिंग को लेकर जिला प्रशासन की जमीन की तलाश अभी भी अधूरी है। प्रशासन की ओर से जिस भी स्थान का प्रस्ताव भेजा जाता है स्थानीय लोग विरोध शुरु कर देते हैं। स्लाटर हाउस शहर से बाहर शिफ्ट किए जाने को लेकर संचालनकर्ता तैयार हैं, लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम इन्हें नया स्लाटर हाउस बनाने के लिए जमीन मुहैया नहीं करवा पा रहा है। इसके पीछे तर्क यह है कि जहां भी स्लाटर हाउस बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है, वहां पर स्थानीय रहवासी विवाद करने लगते हैं।
नतीजा स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगस्त माह में राज्य स्तरीय समिति बनाकर एनजीटी में जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, उसमें सामने आया कि जब तक नई जगह जमीन आवंटित होकर नया स्लाटर हाउस बनाने का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक तौर पर जिंसी में ही स्लाटर हाउस का संचालन किया जाएगा।हालांकि, यह संचालन अब वर्तमान तरीकों से नहीं, बल्कि हाइजीनिक तरीके से होना चाहिए। इसके लिए टेंडर जारी हुए हैं। इधर, बताया जा रहा है कि नई जगह स्लाटर हाउस बनाने के लिए एक बार फिर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर बातचीत की गई है।
जल्द ही जमीन मिलने पर नया स्लाटर हाउस बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस तरह देखा जाए तो शहर में दो स्लाटर हाउस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राजधानी के सुभाष नगर फाटक के पास शहर के बीचो-बीच संचालित हो रहा स्लाटर हाउस पांच साल बाद भी शिफ्ट नहीं हो पाया है। करीब 40 साल पुराने इस स्लाटर हाउस की शिफ्टिंग 2016 से ही विवाद में घिरी हुई है। पहले जिंसी निवासी ही इसका विरोध कर रहे थे, बाद में यह मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में चला गया। एनजीटी ने भी 2019 में आदेश देते हुए तत्काल इसे शहर से बाहर शिफ्ट करने का आदेश सुना दिया। इस तरह एनजीटी के आदेश के दो साल बाद भी नगर निगम अब तक स्लाटर हाउस कहां शिफ्ट करना है, इसके लिए जमीन भी तय नहीं कर पाया है।
दो जगह आदमपुर छावनी और झिरनिया में स्लाटर हाउस शिफ्ट करने के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन को जमीन आवंटित करने के लिए प्रस्ताव भेजा, लेकिन बात नहीं बन पाई। इस बारे में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि नया स्लाटर हाउस बनाने के लिए अभी नई जमीन तलाशी जा रही है। वैकल्पिक तौर पर अभी जिंसी में ही स्लाटर हाउस संचालित होगा। इससे निकलने वाला वेस्ट बाहर न जाए, इसके लिए हमने टेंडर किए हैं। जल्द ही नया स्लाटर हाउस भी बनाएंगे।