भोपाल । राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे स्थित बंगरसिया हाट बाजार में बीती शाम खरीदारी करने गये निजी कंपनी के सुपरवाईजर को लुटेरे ने अपना शिकार बनाते हुए उसकी जेब से दो हजार रुपए की नकदी और मोबाइल झपट लिया। बदमाश भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि फरियादी ने आरोपी का पीछा किया लेकिन आरोपी चकमा देने में कामयाब हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मामला दर्जकर हुलिए के आधार पर उसकी सुरागशी के प्रयास कर रही है।

थाना पुलिस के अनुसार कीरतगढ़, मंडीदीप में रहने वाले मोहन कीर पिता टीकाराम कीर (30) ने अपनी शिकायत मे बताया कि वो बगरौदा स्थित आईसर कंपनी में सुपरवाइजर हैं। रविवार को वे दिन ड्यूटी पर आए थे। उन्हें जानकारी थी कि रविवार को बगरौदा का बंगरसिया का मार्केट है, जिसके चलते वे घर से ही दीवाली की खरीदारी की तैयारी से आए थे। शाम को काम के बाद करीब चार बजे वो हाट बाजार पहुंचे और खरीदारी करने लगे। इस दोरान उन्होंने दो हजार रुपए की नकदी शर्ट की जेब में रखी थी, और सामान खरीद रहे थे।

इस बीच एक दुबला-पतला युवक अचानक उनके सामने आया और जेब में हाथ डालकर दो हजार रुपए की नकदी, मोबाइल और आधार कार्ड लेकर भागने लगा। मोहन ने दौड़कर उसका पीछा करने का प्रयास किया , लेकिन लुटेरा भीड़ के बीच से भागने मे कामयाब हो गया। गोरतलब है कि हाट बाजार में दीवाली होने के कारण काफी भीड़-भाड़ थी। घटना की जानकारी मिलने पर मिसरोद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं। इन फुटेज में एक सफेद रंग की शर्ट पहने हुआ दुबला पतला युवक वारदात को अंजाम देकर भागता हुआ नजर आया है। पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही हैं।