भोपाल ।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में स्वचलित व हस्तचलित मशीनों के माध्यम से सेनेटाइज करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत निगम द्वारा सेनेटाइजेशन की कार्यवाही के तहत निगम अमले ने चार इमली, श्यामला हिल्स, 74 बंगला,

45 बंगला, हमीदिया अस्पताल परिसर, हबीबगंज थाना, एम.पी. नगर थाना, स्वागत कालोनी, जानकी अपार्टमेंट, ई-2 अरेरा कालोनी, सर्वधर्म बी-सेक्टर, शिरडीपुरम आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।