भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों की पीडा एक बार पुन: उभर कर आई गई। मामले को उठाते हुए विधायक ग्यारसीलाल ने कहा कि कई बार पत्र लिखने के बावजूद अधिकारी पत्रों का जवाब देना तक उचित नहीं समझते हैं। उन्होंने आसंदी से इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करने आग्रह किया।

प्रश्नोत्तरकाल के दौरान सदस्य द्वारा उठाए गए प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी दी कि सदस्य के सभी पत्रों के उत्तर मिल गए हैं। उत्तर में देने विलंब जरुर हुआ है लेकिन इसमें भी अब सुधार किया जाएंगे। सरकार के जवाब असंतुष्ठ डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से निरंकुश हो गए हैं। एकाध पर कार्रवाई होना चाहिए।

मामले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि इस तरह की शिकायत मेरे विधानसभा क्षेत्र से भी आ रही है। आसंदी से सरकार को निर्देशित किया कि सरकार को इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से लेने की जरुरत है। इस तरह की शिकायतों में सुधार करने की जरुरत है ताकि पत्रों के जवाब अधिकारी समय पर उपलब्ध करा सके।