मुंबई । टीवी सिरीयल ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस प्रीता यानी श्रद्धा आर्या के फैन्स की संख्या बढ़कर अब 5 मिलियन हो चुकी है और इस खुशी का इजहार उन्होंने अपने इन्हीं फैन्स के साथ सेलिब्रेट भी किया है। ऐसा नहीं है कि केवल फैन्स ही अपने चहेते स्टार को देखकर खुश होते हैं बल्कि सितारों को भी अपने फैन्स को देखकर उतनी ही खुशी होती है। इंस्टाग्राम पर सितारों की यही खुशी अक्सर नंबर्स यानी कई मिलियन में नजर आया करती है।
हालांकि, श्रद्धा आर्या ने इतने फैन्स के होते हुए अपना एक दर्द भी जाहिर किया है। श्रद्धा अर्या के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं और इस मौके पर कैलिफोर्निया से उनके फैन्स ने अपने चहेती ऐक्ट्रेस के लिए बेशुमार प्यार भेजा है। श्रद्धा आर्या ने इस खुशी को जाहिर करते हुए कैलिफोर्निया से उनके लिए गिफ्ट्स और कार्ड भेजने वाले फैन्स को धन्यवाद कहा है।
इसी वीडियो में श्रद्धा आर्या कहती नजर आ रही हैं, ‘इंस्टाग्राम पर मेरे 5 मिलियन फैन्स हैं, लेकिन घर पर मैं अब भी अकेली हूं। श्रद्धा आर्या ने 5 मिलियन फैन फॉलोइंग के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्यान ब्लू ग्रीन खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथों में चूड़ा भी पहन रखा है। हाल ही में 16 नवंबर को श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए।