मुंबई । भोजपुरी एक्ट्रेस रानी और सिंगर शिल्पी राज की जोड़ी का नया गाना ‘हरियर बिंदिया’ धमाल मचा रहा है और ये इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो कि खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया है। भोजपुरी गाना ‘हरियर बिंदिया’ के वीडियो को वीआर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस रानी अपने ऑनस्क्रीन पति से हरी बिंदिया मांग रही हैं, जिसे वो अपने माथे पर सजाएंगी। अपने शौक श्रृंगार की मांग करते हुए एक्ट्रेस शानदार डांस मूव्स और एक्स्प्रेशंस दिखा रही हैं।

इसमें उनका खाटी भोजपुरिया स्टाइल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें वो शादीशुदा लिवाज में काफी प्यारी लग रही हैं। गाने को बेहद ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। इसमें आपको वो नोकझोक देखने के लिए मिलेगी, जो अक्सर देहात में एक महिला और पुरुष के बीच देखने के लिए मिलती है। वो अपना शौक श्रृंगार नहीं कर पाती है तो पति से लड़ती है और उससे शिकायत करती है। ये प्यार भरी नोकझोक आपको इसमें देखने के लिए मिलेगा। इस गाने को आप काफी इन्जॉय करने वाले हैं। गाने की धुन तो ऐसी है कि सुनकर आप भी ठुमके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। गाना ‘हरियर बिंदिया’ को सरवेश सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। इसके लिरिक्स पवन राजा ने लिखे हैं और म्यूजिक राज गाजीपुरी ने दिया है। डायरेक्टर पवन पाल हैं।

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस रानी का गाना ‘कोरा सुतइला ना’रिलीज किया गया था। इस गाने को भी सरवेश सिंह और शिल्पी राज ने ही गाया था। इनका ये गाना काफी सुना गया था और वायरल हुआ था। इस पर लोगों ने खूब रील्स वीडियो बनाया था। इसे भी खाटी भोजपुरिया स्टाइल में फिल्माया गया था। मालूम हो कि भोजुपरी एक्ट्रेस रानी अपनी अदाओं और डांस के लिए जानी जाती हैं और उनके एक्सप्रेशंस के तो फैंस कायल हैं। वो अपने खाटी भोजपुरिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में जब उनके साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज आ जाएं तो वो कमाल ही हो जाता है। फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होता है।