भोपाल । शहर के नगर ‎निगम का मुख्यालय तुलसीनगर में तीन खंडों में बनेगा। इस भवन का शिलान्यास मकर संक्राति पर ‎किया जाएगा। इसका ‎निर्माण 4.21 एकड़ जमीन पर होगा।  तीन खंडों में बनने वाले भवन में मुख्य प्रकोष्ठ आठ मंजिला एवं दोनों ओर चार-चार मंजिल के प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे। इसमें परिषद हाल, मीटिंग हाल और सभी विभागों के प्रमुखों सहित स्टाफ के बैठने की व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था रहेगी। मुख्यालय भवन को ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर बनाने की तैयारी की गई है।

लागत कम करने के लिए इसे हाईराइज नहीं बनाया जा रहा है। बता दें कि अभी माता मंदिर, पीएचई दफ्तर, लिंक रोड नंबर-तीन, आइएसबीटी, न्यू मार्केट, आचार्य नरेंद्र देव पुस्तकालय, श्यामला हिल्स, शाहपुरा व पुराने शहर के फतेहगढ़ में चार अलग-अलग भवन में निगम के दफ्तर लगते हैं। लोगों को अपने काम के लिए इन भवनों के चक्कर काटना पड़ते हैं। निगम भोपाल का मुख्यालय स्थापना के समय से ही पुराने शहर के सदर मंजिल में था। इसके संरक्षण के लिए वर्ष 2015 में इसे खाली कर दिया गया था।

दरअसल, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने पिछले दिनों निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। यहां खाली पड़े भवनों को तोड़ने और मलमा व अन्य प्रकार की सामग्री तत्काल उठवाने, बड़े पेड़ों को सुरक्षित रखने व पौधों को चिह्नित करने, लोक निर्माण विभाग के स्टोर का सामान हटवाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते रहवासियों से चर्चा कर आवासों को खाली कराने और मकानों को तोड़ने आदि की कार्रवाई में सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेड्स व कवर आदि की व्यवस्था कर दी गई है।

इस बारे में  नगर निगम भोपाल के आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी का कहना है ‎कि संपूर्ण स्थल को शीघ्रता से पूरी तरह से रिक्त करने को कहा है। मकर संक्रांति के पहले यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद नगर निगम मुख्यालय के लिए मुख्यमंत्री से समय लेकर शिलान्यास करवाया जाएगा।