भोपाल। राजधानी के रातीबढ थाना इलाके मे मध्यप्रदेश के रिटायर्ड मुख्य सचिव अवनि वैश्य के फॉर्म् हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलते हुए खिड़की के रास्ते से भीतर घुसकर यहॉ रखे 300 यूएस डॉलर के साथ ही नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बटोरकर चंपत हो गये। हैरानी की बात है, फॉर्म हाउस की सुरक्षा के लिये तैनात गार्ड उस समय मौजूद था, लेकिन उसे बदमाशो के कारनामे की भनक तक नही लगी। रातीबड़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेंडोरी में रिटायर्ड मुख्य सचिव अवनि वैश्य का फॉर्म हाउस है। इसकी चौकीदारी दयाराम मासकोले करता है। रविवार शाम वे अपने फॉर्म हाउस से भोपाल स्थित अपने मकान पर किसी काम से आ गए थे। बाद मे करीब तीन घंटे बाद वे वापस लौट आए। अंदर जाने पर उन्हें घर का सामान बिखरा नजर आया, वहीं अलमारी भी खुली थीं। उन्होंने फौरन ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। बैखौफ बदमाश अलमारी से उनका पासपोर्ट, दस्तावेज, जेवरात और नकदी के साथ ही 300 युएस डॉलर चुरा कर ले गए है। पुलिस ने उनके चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच मे सामने आ रहा है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह संदेह पैदा हो रहा है कि यह किसी करीबी का काम हो सकता है। चोरी करने वालों को घर की पूरी जानकारी थी, इतना ही नहीं, आसपास घने जंगल होने के बाद भी मकान की इतनी सही जानकारी किसी बाहरी बदमाश को होना काफी मुश्किल है। फिलहाल पुलिस आरोपी की सुरागशी के प्रयास कर रही है।