भोपाल। राजधानी के चूना भट्टी थाना इलाके मे स्थित कर्वड कैंपस अमलताश फेस-तीन में बैखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े सूने मकान का ताला चटकाकर यहॉ रखी हजारो की नकदी, हार के कीमती मोती सहित लैपटॉप चुराकर ले गए। शातिर बदमाश पुलिस की नजरो से बचने के लिये जाते समय घर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी ले गए। फरियादी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के दौरान कैपस में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। थाना पुलिस ने बताया कि 29 साल के विवेक तिवारी अमलताश फेस-3 चूनाभट्टी में रिटायर्ड कमिश्नर के मकान में रहते हैं, जो एक न्यूज पेपर की एजेंसी का संचालन करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत मे थाना पुलिस को बताया कि बीती सुबह करीब 9 बजे वो अखबार के मंथली कलेक्शन के लिये गए हुए थे। काम निपटाने के बाद करीब तीन घंटे बाद वो वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगे ताले कटे हुए पडे थे। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि घर मे घूसे बदमाशों ने कमरे मे रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया ओर उसमे रखे हार के मोती, लैपटॉप और 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होने सुरक्षा के लिये मकान मे दो सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, उसे भी चोर अपने साथ ले गए। बताया गया है कि वारदात के समय कमिश्नर परिवार के साथ पास वाले ब्लॉक में थे, ओर बदमाशो के कारनामे की भनक तक नहीं लगी। थाना पुलिस ने बताया कि कवर्ड कैपस में गार्ड भी मौजूद है। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे भी घटना के बारे मे कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने कैंपस के मेन गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले ओर उन्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात संदिग्धों की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।