भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके मे स्थित बाबा नगर में बीती देर रात एक डिलीवरी ब्वॉय को तीन बदमाशो द्वारा कार से किडनेपर कर मारपीट कर उसके सिर पर तलवार से वार कर फरार हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब तब मौके पर पहुचती तब तक घायल के परिवार वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुचं गये थे। इस कातिलाना हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय हरीश प्रजापति बाबा नगर शाहपुरा में अपने परिवार के साथ रहता है, ओर जोमेटो कंपनी मे डिलेवरी बॉय का काम करता है। बीती रात वह एक ऑर्डर पर खाना देने जा रहा था। जैसै ही वो वह कोलार के सर्वधर्म इलाके मे पहुंचा, वहां पहले कार में बैठे धमेंद्र मीणा, गोविंद मालवीय और आरके मिश्रा उर्फ लाले ने उसकी बाइक के सामने कार को अड़ाकर रोक लिया। आरोपियो ने हरीश के साथ मारपीट कर उसे जर्बदस्ती करते हुए कार में बिठा लिया और रास्ते भर उसे डंडे और हाथ पैरो से उसकी पिटाई करते रहे। फरियादी ने पुलिस को बताया कि बदमाशो के पास धारदान तलवार, चाकू भी थे, जिससे वो उसे लगातार मारने की धमकी भी देते रहे। इसके बाद आरोपियो में उसे बाबा नगर के पास सुनसान स्थान पर कार से उतारा ओर फिर मारपीट करनी शुरु कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने हरीश के सिर पर तलवार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है, कि हरीश ने अपेन ब्यानो मे बताया है कि तीनों आरोपियो ने उसे कार से अगवा कर बाबा नगर में मारपीट की। बाद में गोविंद मालवीय नाम के व्यक्ति ने उसके सिर में तलवार मार दी, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा ओर वो जमीन पर गिर पडा, इसके बाद बदमाश वहॉ से भाग गये। पुलिस फरार बदमाशो की धरपकड के प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार फरार बदमाशो से फरियादी के भाई पवन का करीब छह माह पहले विवाद हुआ था। तब पवन ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस को आशंका है कि हरीश पर हमला पुरानी रजिंश को लेकर किया गया है।