सीधी । प्रायवेट स्कूल एसोशियसन सीधी की ओर से लोक शिक्षण संचालनालय (डी पी आई) परिसर भोपाल के अंदर जोरदार धरना प्रदर्शन और नारे बाजी की गई। सैकड़ों की संख्या में सीधी स्कूल एसोसिएशन के सदस्य धरना प्रदर्शन मे बैठे रहे। आप को बताते चले कि म.प्र. प्राईवेट स्कूल एसोसिएश ने प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अजीत सिंह जी के आह्वाहन पर विगत 2 सितम्बर से प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालक साथियो के हित के लिए, 10 सूत्रीय मांगो को लेकर, चरण बद्ध तरीके से आन्दोलन लगातार चल रहा है। और हर दिन प्रदेश का एक जिला डी पी आई का घेराव कर रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष डॉ सुजय सिंह, प्रदेश सचिव दीपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सीधी इंजी. आर.बी. सिंह, संरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मिनिंद्र शुक्ला, संजीव तिवारी उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, सौरव सिंह जिला संगठन प्रभारी, सुशील अग्रवानी सचिव, शिव कुमार सिंह सहसचिव, मंजू शुक्ला जिला संयोजक एवं द्विज कमल मिश्र कोषाध्यक्ष सहित सैकड़ों सीधी के संचालक साथी डीपीआई,और राज्य शिक्षा केन्द्र का घेराव किया और एयर कंडीशनर में आराम फरमा रहे साहब दानों के कानों में जूं रेगने को मजबूर कर दिया।