कोरबामहापौर राजकिशोर प्रसाद आमजन की समस्याओं को जानने ढोढ़ीपारा बस्ती पहुंचे। उन्होने बस्तीवासियों से चर्चा की, उनकी समस्याओं को जाना तथा इनके शीघ्र निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कोसाबाड़ी जोनांतर्गत राजेन्द्र प्रसाद नगर कालोनी का भी दौरा किया, नागरिकों से भेंट की, समस्याओं पर चर्चा की तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
महापौर श्री प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को साथ लेकर नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा बस्ती का दौरा किया। बस्तीवासियों से मुलाकात की, उनकी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। ढोढ़ीपारा बस्ती से गुजरने वाली फोरलेन सड़क से बस्ती के अंदर तक सुगम रूप से पहुंचने हेतु मार्ग की आवश्यकता एवं वहां के निवासियों की मांग को देखते हुए, उन्होने अधिकारियों एवं सड़क निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि मुख्य सड़क से बस्ती में पहुंचने के लिए सुगम मार्ग का निर्माण कराकर उनकी इस समस्या का तत्काल निराकरण करें। जहां पर ढलान बहुत ज्यादा है तथा बस्ती से सड़क तक आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है, वहां का स्लोप मेंनटेन करें ताकि उस पर आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हों। महापौर श्री प्रसाद ने बस्तीवासियों से बस्ती की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सड़क रोशनी व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उनसे संबंधित समस्याओं पर चर्चा की तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*नवनिर्मित उद्यान में सुविधाएं बढ़ाएं
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर में उद्यान का निर्माण कराया गया है, महापौर राजकिशोर प्रसाद ने उक्त उद्यान का दौरा किया तथा बताया कि शीघ्र ही उद्यान का लोकार्पण कर इसे जनसेवा में समर्पित किया जाएगा, उन्होने उद्यान की शेष व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार दशहरा मैदान के पीछे पानी टंकी के समीप स्थित औषधि उद्यान वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, महापौर श्री प्रसाद ने स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर उक्त उद्यान में पथवे, बच्चों के लिए झूले, ओपनजिम सहित अन्य सुविधाओं के साथ उद्यान को विकसित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा उद्यान में बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
महापौर श्री प्रसाद के भ्रमण के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं छ.ग. महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, पार्षद धनसाय साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, निखिल शर्मा, निगम के जोन कमिश्नर ए.के. शर्मा, एम.एन. सरकार, शालू पनेरिया, रामसेवक अग्रवाल, एम.सी. जैन, मुकुल जैन, के.के. दत्ता, जगदीश राव, बी.पी. दुबे, पी.के. राठौर, सुनील परमार आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।