साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे सूर्यकुमार यादव के बल्ले का जादू डोमेस्टिक क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. कुछ वक्त के ब्रेक के बाद वह रणजी में मुंबई टीम का दूसरा मैच खेल रहे हैं, जो हैदराबाद के खिलाफ है. इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ दिया है. सूर्या ने खबर लिखे जाने तक 51 गेंदों में 105.88 के स्ट्राइक रेट के साथ 54 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से धुंआधार 9 चौके और 1 छक्का निकल चुका है.

इस मैच में ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. पृथ्वी शॉ 21 गेंदों में 4 चौकों के साथ 19 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. पृथ्वी के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए और आते ही अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी.