रायपुर। राजधानी में अराजक तत्वों के बुलंद हौसलों और साथ ही पुलिस जवान की बहादुरी की ताजा बानगी सामने आई है, जिसमें एक चाकूबाज ने पुलिस पर ही हमला कर एक आरक्षक को घायल कर दिया। इसके बाबजूद उस बहादुर जवान ने चाकूबाज को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने जवान कुलदीप नेताम को दो हजार की राशि से पुरस्कृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 को एक युवक द्वारा अपने साथ चाकू लेकर घूमने की सुचना मिली। जब 112 की टीम मौके पर पहुंची तो एक आरक्षक उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ बढ़ा। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, फौरन चाक़ू निकाला और आरक्षक पर वार करना शुरू कर दिया। घायल हुए आरक्षक ने उसे दबोच लिया। मामला गोलबाज़ार में डायल 112 के टाइगर 1 का है। टाइगर 1 में तैनात आरक्षक कुलदीप नेताम और उनकी टीम को इस बात की खबर मिली थी एक युवक के पास धारदार हथियार है, जो संभवतः किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से लेकर निकला है। इस सूचना पर डायल 112 की टाइगर 1 की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही आरक्षक कुलदीप युवक की तरफ बढ़ा, उसने चाक़ू निकाल कर कुलदीप के हाथ और गाल पर वार कर दिया। लेकिन कुलदीप ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी आकाश को दबोच लिया।