मुंबई  । कम बजट में बनी  ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज नया इतिहास रच रही है। दूसरे हफ्ते में भी विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म जबरदस्त कमाई किए जा रही है। फिल्म ने अपने पिछले 8 दिनों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए हैं।

तरण आदर्श के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पिछले 8 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई 9वें दिन की है। फिल्म सोशल मीडिया पर वैसे ही ट्रेंज हो रही है, जैसे दूसरे हफ्ते में बाहुबली 2 हुई थी। फिल्म ने 9वें दिन यानी शनिवार को 24.80 करोड़ की कमाई की है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म आज यानी 10वें दिन 28-30 करोड़ कमा लेगी। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 141.25 करोड़ हो गई है। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’  बॉलीवुड की वो फिल्म है, जिसने तब इतिहास रचा था। वो इतिहास एक बार फिर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ दोहराती नजर आ रही है। तरण आदर्श के के एक ट्वीट के मुताबिक, 47 साल बाद ये दूसरी बार हुआ है, जब कोई लो बजट फिल्म ऐसे ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। 47 साल फिल्म ‘जय संतोषी मां’ ने फिल्म ‘शोले’ को कड़ी टक्कर देते हुए इतिहास रचा था।

‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार और कृति सेनन जैसे बड़े स्टार्स होने के बाद भी वह लोगों का मोह ‘द कश्मीर फाइल्स’ से तोड़ नहीं पा रहे हैं। माना जा रहा था कि ‘बच्चन पांडे’ के रिलीज होने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई की रफ्तार सुस्त होगा, लेकिन अक्षय का जादू इस बार नहीं चल सका। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ वो फिल्म जिसको देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई हैं।