इस साल सबसे हिट फिल्म The Kashmir Files में दमदार अभिनय कर चुकीं पल्लवी जोशी ने  साथ हाल ही बातचीत में, बॉलीवुड में आ रहे करियर के बदलावों और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर बात की।

The Kashmir Files के हिट होने की ये वजह रही-पल्लवी जोशी 
बता दें द कश्मीर फाइल्स को ₹15 करोड़ के बजट पर बनाया गया था और दुनियाभर में  इस फिल्म ने ₹350 करोड़ से अधिक की कमाई की।  पल्लवी के पति विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रणबीर कपूर की शमशेरा, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जैसी कई बड़ी रिलीज़ को पछाड़ दिया।

यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड कहां चूक रहा है जो फिल्में फ्लॉप हो रही हैं? इसके जवाब में पल्लवी ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड एक्सपर्ट नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि शमशेरा या दोबारा और अन्य फिल्मों में क्या गलत था जो वो नहीं चली।  लेकिन मैं आपको ये जरूर बता सकता हूं कि हमारी फिल्म में ऐसा क्या था जो वो हिट हो गई। हमारी फिल्म रियल इशू पर बेस्ड फिल्म थी जिसके बारे में फिल्म बनाने से अक्सर मेकर्स बचते हैं।‘

करियर में देखा है डाउनफॉल 
पल्लवी ने अपने करियर के बुरे दिनों को बॉलीवुड की मौजूदा स्थिती से जोड़ते हुए बताया- ‘थिएटर में ऐसे दिन भी आए थे जब मैंने अपना फोकस खो दिया था और ऑडियंस से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी जिसकी आपको उम्मीद होती है। और वे मेरे लिए सबसे दयनीय दिन थे। और यही बात फिल्मों पर भी लागू होती है। पर्दे के जरिए आपकी ईमानदारी और आपने अपनी परफॉर्मेंस में कितनी मेहनत की है लोगों को  को इसका एहसास होता है।

बायकॉट पर पल्ल्वी बोलीं…

बॉलीवुड में चल रहे बायकॉट ट्रेंड को लेकर भी पल्लवी ने बात की। उन्होंने कहा कि अगर देश में फिल्मों के खिलाफ इतने बड़े लेवल पर आंदोलन चल रहा है तो मेकर्स को आत्मनिरीक्षण करना जरूरी हैं। उन्हें ये बात समझनी होगी कि दर्शक हमारा सब कुछ है और हम उनके बिना कुछ भी नहीं हैं। पल्लवी ने आगे कहा, ‘आइए इसे याद रखने की कोशिश करें और उन्हें वह दें जो वे चाहते हैं। उन्हें वे कहानियां दें, जिन्हें देखने के लिए वे मर रहे हैं और फिर आप देखना कैसे सिनेमाघरों में वापिस रौनक लौटती है
पल्लवी के बारे में 

पल्लवी ने साल 1973 में चार साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया। अपने करियर के बारे में बात करते हुए, पल्लवी ने कहा, ‘यह एक आशीर्वाद है और मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि लोग मुझे नहीं भूले हैं। जब मैंने अपने बच्चों के साथ घर पर बैठने के लिए ब्रेक लिया था तो मेरे पति और पिता और मेरे करीबी लोगों ने  इसे ‘कैरियर सुसाइड’ बताया। उन्होंने कहा कि मैं वापस नहीं आ पाऊंगी। लेकिन मैंने उन्हें कहा, ‘चिंता मत करो, लोग मुझे नहीं भूलेंगे’। मुझे नहीं पता कि मुझमें वह आत्मविश्वास क्यों था। मुझे लगता है कि मैं गलत साबित नहीं हुई और मैं इससे खुश हूं।’