कपिल शर्मा शो में कश्मीर फाइल्स को प्रमोट न करने को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते कपिल इन दिनो सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा मेरे पास फोन आया था, लेकिन यह बहुत सीरियस फिल्म है। इसीलिए मैं कपिल के शो में नहीं गया।
दरअसल कपिल पर यह आरोप लगा था कि कमर्शियल फिल्म नहीं होने के कारण कपिल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को शो में नहीं बुलाया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा, मैं कई बार इस शो पर जा चुका हूं। कपिल की तरफ से दो महीने पहले मेरे पास फोन आया था।
मैं इस शो में पर इसलिए नहीं गया क्योंकि ये एक फनी शो है। मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बहुत सीरियस है। इसके लिए मैं शो में नहीं जा सकता हूं। मुझे नहीं लगता है कि कपिल की हमें या हमारी फिल्म को लेकर कोई गलत भावना है।