भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के 5वें और अंतिम दिन की कार्यवाही के समय हमीदिया अस्पताल में आग का मुद्दा सदन में गूंजा। प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मामले में लीपापोती हो रही है।

दरअसल भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आगजनी का मुद्दा भी सदन में उठा। हमीदिया अस्पताल में आग लगने के कारण का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। कांग्रेस विधायक के सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विधानसभा में लिखित जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी थी।

वहीं विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि घटना में चार बच्चों की मौत हुई जबकि गृह मंत्री कह रहे हैं कि 5 लोगों को मुआवजा दिया गया है। जिसके बाद कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि 14 बच्चों की मौत हुई थी। आंकड़े छुपाए जा रहे हैं।

मालूम हो कि यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगी हुई थी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हुई थी। इसकी पुष्टि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की थी। बच्चों की संख्या 40 बताई गई थी और आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया गया था।