बिलासपुर । मस्तूरी विकास खंड में भारतीय किसान संघ के एसडीएम  मस्तूरी को खाद की कमी को लेकर ज्ञापन 10/8/21 को सौपा गया था साथ ही 7 दिन के अंदर खाद की आपूर्ति नही होने पर स्ष्ठरू कार्यालय की घेराव करने की भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की घोषणा के बाद मस्तूरी छेत्र में खाद की आपूर्ति होना सुरु होगया लेकिन वही दूसरी तरफ खाद पहुचने के बाद समिति प्रबंधक अपनी मनमानी एवम किसानों से अभद्रता पर उतर आए है , ऐसा ही एक मामला भरारी सोसायटी के समिति प्रबंधक जगजीवन राम का अभी आया है भरारी, विकासखंड मस्तूरी सोसायटी के समिति प्रबंधक जगजीवन राम कुर्रे द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर किसानों को डराया धमकाया जा रहा है । कल भरारी में खाद्य लेने गए भरारी सोसायटी के प्रभावित गांव ( ग्राम विद्यादीह टागर , केवताडीह टागर, भरारी, कट हा, जलसो, सुलौनी) विद्या डिह टागर के किसान हीरालाल भार्गव पिता बोधिराम को पिछले 1 माह से खाद्य के चक्कर में गोल मटोल बाते करके घुमाया जा रहा है ना तो किसान हीरालाल पिता बोधीराम को अभी तक कोई भी प्रकार का एक भी खाद्य जैसे – यूरिया, डीएपी, सुपरफास्ट, नहीं दिया जा रहा था और किसान को जगजीवन कुर्रे जो कि समिति प्रबंधक है द्वारा बोला जा रहा है कि तुम डिफॉल्टर हो तुम्हे कुछ भी नहीं मिलेगा जबकि उक्त किसान द्वारा बी 1 पी 2 और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का पासबुक भी दिखाया जा रहा है कि साहब मै ना तो डिफॉल्टर हूं ना तो बंधक हूं आप मेरा सभी डॉक्यूमेंट देख लो। और तो और उसके सामने गुहार लगाने पर समिति प्रबंधक द्वारा किसान को बोला जा रहा है कलेक्टर के पास जाओ मोदी के पास जाओ तो भी यूरिया नहीं दूंगा उक्त संबंध में किसान जो कि ना तो डिफॉल्टर है और ना ही बंधक है इसका शिकायत भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे से की गई जिसको गंभीरता से लेते हुए दुबे जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों से तुरंत बात की एवम उक्त कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करते हुए पीडि़त किसान हीरालाल को तत्काल खाद दिलाने को कहा गया ,अधिकारियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए भरारी समिति प्रबंधक को लोहर्षी ओआईसी  के माध्यम से किसानों के साथ कि जा रही दुव्र्यवहार एवम अभद्रता के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है एवम पीडि़त किसान तत्काल खाद उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है ।