भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा इलाके में स्थित निजी मेयो अस्पताल के संचालक द्वारा इलाज के बहाने महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है बताया गया है कि प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी डॉक्टर ने अपना फोन बंद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची दडोरदर्शन कॉलोनी श्यामला हिल्स निवासी 22 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसके फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर 31 मई 2021 को वो इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती हुई थी। यहां से 8 दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गयी। बीती 1 अगस्त को युवती की तबीयत दोबारा खराब होने पर परिवार वाले उसे लेकर वापस हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। आरोप है कि 5 अगस्त को तबीयत में सुधार नहीं होने पर युवती को डयूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर उसका इलाज बड़े डॉक्टर से कराने का कहते हुए उसे अस्पताल संचालक एके जायसवाल के पास भेज दिया। जायसवाल युवती को डायलिसिस रूम में लेकर गए। पीड़ित युवती का आरोप है , कि इस दौरान डॉक्टर ने उसके साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर धमकी दे डाली, जिसके कारण वह चुप रही। बाद में उसने बुधवार को डॉक्टर की करतूत के बारे में परिवार वालो को बताया। इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, डॉक्टर ने अपना फोन बंद कर लिया है, और फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।