शाहरुख खान की फिल्म परदेस साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख के साथ महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री, आलोक नाथ, अमरीश पुरी और हिमानी शिवपुरी अहम किरदार में थे। इस फिल्म के साथ-साथ इसके गानों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसका सबसे हिट गाना था ये दिल दीवाना जो आज भी सभी का फेवरेट गानों में से एक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में शाहरुख की जगह शाहरुख के डुपलिकेट ने इसे शूट किया था। इसका खुलासा खुद सुभाष ने एक इंटरव्यू में किया था।
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सुभाष ने फिल्म की मेकिंग के बारे में बात की थी और कहा था, ‘हमने 2 दिन में म्यूजिक बनाया था। मैंने सोनू निगम को कॉल किया था और हमें अंधेरी में छोटा स्टूडियो मिला था। मैंने सोनू को वहीं बुलाया और बताया कि उन्हें एक गाना रिकॉर्ड करना है और उस गाने को बहुत तेज गाना है। हमने इस गाने को लास्ट के लिए रखा था। हमारे पास 2 दिन बचे थे। शाहरुख खान पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी कॉप्रेटिव थे, लेकिन एंड में उन्हें 2 दिन पहले जाना पड़ा क्योंकि मुझे लगता है कि उस वक्त गौरी प्रेग्नेंट थीं। शाहरुख ने मुझसे कहा था कि उन्हें दिल्ली जाना पड़ेगा और वह यहां ज्यादा दिन नहीं रुक सकते।’
सुभाष ने बताया था कि उन्होंने पहला शॉट एलए में किया था और अगले दिन शाहरुख को जाना पड़ा। मैंने शाहरुख को कहा कि आप सुबह 7 बजे आना और कार तैयार होगी। मैंने उनसे बस 2-3 क्लोज अप शॉट्स देने को कहा। मैंने सुबह 2 घंटे में गाने को शूट किया। अगर आप गाने को देखेंगे तो आपको उसमें कई लोकेशन नजर आएंगी। बाकी जो गाड़ी के दूर के शॉट्स हैं उन्हें हमने शाहरुख खान के डुपलिकेट से करवाया। शाहरुख ने सिर्फ क्लोज अप दिए थे।