नई दिल्ली । किसानों की आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी हो सके इसके ‎लिए सरकार चाहती है कि वे खेती भी आधुनिक तकनीक का उपयोग करें। इसके लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी कुछ कंपनियों के साथ समझौता किया है। इन कंपनियों में सिस्को, निन्जाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड शामिल हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार यह समझौता कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीक और अन्य सर्वोत्तम व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए तथा शुरुआती परियोजनाएं चलाने के लिए किए गए हैं। सरकार का कहना है कि कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण नई तकनीकों से जारी रहेगा ताकि किसान अपनी आय बढ़ा सकें। मंत्रालय ने कहा है ‎कि सिस्को, निन्जाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन परियोजनाओ को प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा। मंत्रालय का मानना है कि इन प्रायोगिक परियोजनाओं के आधार पर, किसान इस बारे में सोच समझकर निर्णय लेने में सक्षम होंगे कि किस फसल को उगाना है। उन्हें बेहतर फसल लेने के लिए किस किस्म के बीज का उपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्हें इसमें भी मदद मिलेगी कि फसल की उपज को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए किस तरह से क्रॉप मैनेजमेंट करें।