नई दिल्ली । सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है जिसके तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपए देती है, लेकिन जानकारी मिली है कि मोदी सरकार किसानों को मिलने वाली इस सुविधा डबल करने का विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6000 रुपए की जगह 12000 रुपए तीन किश्तों में मिल सकते हैं। पीएम किसान योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है। आप घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं1 इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने पर भी चर्चा की गई है। हालांकि, अभी इस पर कोई फैसला अभी नहीं किया गया है। किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपए तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। हर 4 महीने में 2000 रुपए की किस्त आती है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है। तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।