भोपाल। राजधानी के कमलानगर थाना इलाके मे स्थित राहुल नगर मल्टी में 20 वर्षीय युवती द्वारा बाथरूम में दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से आत्महतया के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका युवती ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। थाना पुलिस के मुताबिक बी -7 राहुल नगर मल्टी निवासी अनूप मिश्रा नगर निगम में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और इकलौती बेटी अंजली मिश्रा उर्फप्रिया (20) थी। अंजली ने बीएससी से ग्रेज्युऐशन किया था, और आगे पढ़ाई करने की योजना के साथ ही उसकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी चल रही थी। रविवार 29 अगस्त की सुबह करीब दस बजे अंजली नहाने के लिए बाथरूम गई थी। इस बीच करीब आधा घंटे बाद अनूप मिश्रा ने अपनी पत्नी से कहा कि उन्हे नहाना है। इसके बाद उनकी पत्नी ने प्रिया को आवाज दी। लेकिन बाथरुम के भीतर से कोई जवाब नहीं होने पर उन्होने कई बार दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा पीटने पर भी जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिवार वालो ने रोशनदान से झांककर देखा तो प्रिया का शरीर फंदे पर झूलता नजर आया। परिवार वालो ने तुरंत ही दरवाजा तोड़कर प्रिया को फंदे से उतारा ओर निजी अस्पताल लेकर पहुचे जहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बार ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार वालो के ब्यान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ की जॉच की जा रही है। ओर जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।: