ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लिव इन में रह रही प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने का पता चलते ही ग्वालियर में प्रेमी ने दो मंजिला इमारत से धक्का देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में युवती बुरी तरह से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मुरार थाना पुलिस से एक युवती ने शिकायत की है कि वह अपने प्रेमी प्रदीप जाटव के साथ तीन साल से छह नंबर चौराहा स्थित एक फ्लैट में रह रही थी। शादी का झांसा देकर प्रदीप उससे लंबे वक्त से शारीरिक संबंध बना रहा था। युवती जब भी प्रदीप से शादी की बात करती तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था।

दो दिन पहले युवती को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हो गई है। सुबह जब छत पर कपड़े सुखा रही थी, तभी प्रदीप आ गया। उसने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर प्रदीप को बताई। प्रदीप ने पहले गर्भ गिराने की बात कही। जब वह नहीं मानी तो प्रदीप ने उससे गाली गलौज की और छत से धक्का दे दिया। युवती दो मंजिल नीचे सड़क पर आ गिरी। घटना में युवती बुरी तरह से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

युवती मूलतः घाटीगांव की रहने वाली है। युवती के पिता पेशे से मजदूर हैं और कम्पू थाना क्षेत्र स्थित गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित सरकारी मल्टी में रहते हैं। जबकि प्रदीप जाटव मूलतः हस्तिनापुर का रहने वाला है और मुरार में रहकर प्रॉपर्टी का काम करता है। तीन साल पहले युवती प्रदीप के सम्पर्क में आई थी। प्रदीप ने ही उसे प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों लिव इन में साथ रहने लगे थे।