युवा फ़िल्मकार सुदीप सोहनी द्वारा निर्देशित और भोपाल की बाल कलाकार तनिष्का हतवलने पर एकाग्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘तनिष्का’ का चयन भारत के महत्त्वपूर्ण और प्रतिष्ठित डॉक्यूमेंट्री फिल्म समारोह साइन (SiGNS) फेस्टिवल के 15वें संस्करण के लिए हुआ है। फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया के केरल चैप्टर द्वारा आयोजित यह समारोह आगामी 2 से 7 अप्रैल 2022 तक एर्णाकुलम के मुवत्तपुज़ा स्थित ईवीएम लता थिएटर में होगा। सुदीप की फ़िल्म इस समारोह के डॉक्यूमेंट्री फोकस वर्ग में 6 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ग में देश भर से चुनिन्दा 25 फिल्मों का चयन किया गया है। एक कलाकार के जीवन और बचपन की सबसे महत्वपूर्ण समय अवधि को समर्पित फिल्म ‘तनिष्का’ 8-वर्षीय बाल कलाकार तनिष्का की आत्मिक लय की खोज करती है। यह फिल्म उसके भरतनाट्यम सीखने के आरंभिक वर्षों को देखने का उपक्रम करती है। गैर-रेखीय रूप में निर्मित फिल्म की कथा, उसके अभ्यास, दिन-प्रतिदिन के जीवन, परिवेश, यात्रा और प्रदर्शन को फिल्माती व सहेजती है। और एक कलाकार के जीवन में कला के प्रवेश को खोलती है। इस फिल्म का निर्माण व निर्देशन सुदीप सोहनी ने किया है। सुदीप ने बताया, ‘भारत में वृत्तचित्र फ़िल्मों को अभी भी इतिहास और समय के ज्ञान और प्रलेखन के स्रोत के रूप में नहीं समझा जाता है। स्वतंत्र निर्माण (इंडी) बतौर तनिष्का मेरी पहली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है जिसे बनाने में लगभग 3-वर्षों का समय लगा है। हमने साल 2018 के दिसम्बर में इस फ़िल्म को शुरू किया था और साल 2021 में इसका तकनीकी काम सम्पन्न हुआ। धन की उपलब्धता के आधार पर जब जैसी सुविधा रही तब Sony, Fuji जैसे कैमरे पर तो कभी iPhone पर शूट किया। फ़िल्मकार बतौर स्पष्ट दृष्टि रखने के लिए, हमने कभी भी पूर्वाभ्यास कर कोई शॉट नहीं लिया। सभी कैप्चर स्वतःस्फूर्त और उस समय विशेष के थे। चाहे वह सही कर रही हो या गलत। वह सटीक है या नहीं। इसने मंच पर अभ्यास या प्रस्तुति के उस विशेष क्षण में उसके दिमाग में क्या चल रहा है, इसके कुछ सुंदर और आश्चर्यजनक फुटेज कैप्चर किए हैं। मुझे लगता है डॉक्यूमेंट्री फिल्म बतौर यह हमारी उपलब्धि रही है।‘ इसका छायांकन अशोक मीणा और अनिरुद्ध चौथमोल ने किया है। जबकि तनिष्का के साथ उनकी माँ व भरतनाट्यम गुरु मंजू मणि हतवलने, पिता विशाल हतवलने और गुरु पी एस ए मनु मुख्य चरित्रों में हैं। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के विशेष आमंत्रित प्रदर्शन विगत माह अलियांस फ़्रांसेस भोपाल के सहयोग से किए गए थे जिसमें भोपाल व देश के चुनिन्दा लेखक, कलाकार व संस्कृतिकर्मी उपस्थित थे। जल्द ही भोपाल व अन्य शहरों में इस फिल्म के प्रदर्शन किए जाएँगे।