मुंबई । फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। लोगों ने इसकी कहानी, गानों, शानदार विजुअल इफेक्ट्स को खूब सराहा। राम चरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती भी सभी को खूब पसंद आई। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इस साल की मास्टरपीस मूवी साबित हुई। 25 मार्च को थियेटर में रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर मूवी में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया, जबकि अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, वेस्ट (पश्चिमी देश) में इनकी ‘दोस्ती’ को अलग ही रूप में देखा जा रहा है। वहां के लोग समझ रहे हैं कि आरआरआर एक गे मूवी है और इन दोनों ऐक्टर्स की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री उन्हें ‘रोमांस’ लग रही है। इस समय सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है। आइये आपको बताते हैं कि वेस्ट में फिल्म को लेकर लोग क्या सोच रहे हैं।
वेस्ट में आरआरआर फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री को लेकर लोग क्या सोच रहे हैं, ये बताने से पहले हम आपको फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट दिखाने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने भी इसको लेकर बात की है। उन्होंने लिखा, ‘मैं सही था। वे इतने गे हैं- वेस्टर्न ऑडियंस की आरआरआर के गे स्टोरी होने का परसेप्शन।’ इस फिल्म की कहानी भीमा (जूनियर एनटीआर) और सीताराम राजू (राम चरण) के इर्दगिर्द बुनी गई है, जो स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं।
राजामौली ने अपनी फिल्म में इनकी दोस्ती और अंग्रेजों से बदला लेने की शानदार कहानी को दर्शाया था। फिल्म की बात करें तो इसमें दमदार डायलॉग्स हैं, गानें हैं, विजुअल्स इफेक्ट्स ऐसे हैं कि आप देखते रह जाएं। कुल मिलाकर इस फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम तक पहुंचाने में ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ की मदद की। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही राम चरण और जूनियर एनटीआर गहरे दोस्त बन गए थे। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटोज शेयर करते रहे हैं।