भोपाल । राजधानी में गुरुवार को बड़े दिनों के बाद कोरोना के नए मरीजों कां आंकड़ा 200 से नीचे रहा। शहर में कोरोना संक्रमण अब काफी हद तक नियंत्रित हो गया है। गुरुवार को भोपाल में कोरोना के 182 मरीज मिले। कुल 4273 सैंपलों की जांच में इतने मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस तरह संक्रमण दर 4.25 फीसदी रही। बता दें कि इससे एक दिन पहले 4989 सैंपलों की जांच में कोरोना के 297 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 06 फीसदी रही थी। गुरुवार को भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई।
राहत की बात यह भी है कि कोरोना के नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। इससे कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी घट रहा है। फिलहाल भोपाल में 2392 मरीज हैं। इनमें से महज 90 मरीज निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहते हुए इलाज करवा रहे हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इससे एक दिन पहले भोपाल में 2760 सक्रिय मरीज थे। बता दें कि भोपाल में कोरोना की दस्तक के बाद से अब तक कुल 171023 मरीज मिल चुके हैं। शहर में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो गया है, लेकिन नगर निगम का स्वास्थ्य अमला गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सतत कार्रवाई कर रहा है।
निगम के अमले ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 155 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 14 हजार 300 रुपये वसूल किए। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने व अमानक पालीथिन का उपयोग करने पर भी 159 प्रकरण बनाए गए। इस कार्रवाई के तहत स्पाट फाइन करते हुए 25 हजार 900 रुपये वसूल किए गए।। इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने और और शारीरिक दूरी बनाए रखने की समझाइश दी गई।