मुंबई । ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीक्वल में एक, दो या तीन नहीं बल्कि 10 एक्ट्रेसेस होंगी और सलमान जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। अब फिल्म को लेकर अनिल कपूर ने एक नया अपडेट दिया है और इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि सलमान के साथ वो भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनिल ‘जुग जुग जियो’ के बाद जल्द ही ‘नो एंट्री 2’ के सीक्वल पर काम शुरू कर देंगे। ‘नो एंट्री 2 से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अनिल कपूर ने कहा, ”लोग ‘नो एंट्री 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह बेहद शानदार होने वाला है और मैं फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए बेहद उत्सुक हूं।अनीस बज़्मी और सलमान खान जल्द ही शूटिंग की टाइमलाइन तय करेंगे.” आगे अपनी सक्सेस कॉमेडी मूवी के सीक्वल के बारे में बात करते हुए, अनिल ने कहा कि यह डायरेक्टर्स को ही तय करना है।

लेकिन वह एक अभिनेता के रूप में वह हमेशा उनके साथ हैं.वहीं सीक्वल फिल्म में 10 अभिनेत्रियां होंगी।रिपोर्ट के अनुसार, 10 अभिनेत्रियां की होने की वजह सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर का मूवी में ट्रिपल रोल होना बताया गया था।यानि हर कैरेक्टर के साथ एक एक्ट्रेस होंगी।अब बात साफ है कि सलमान,फरदीन,अनिल के अपोजिट तीन नहीं बल्कि 9 एक्ट्रेस होगीं।बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट कहा गया था कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि साउथ की एक्ट्रेसेस लीड रोल में देखी जाएंगी।सीक्वल को लेकर अनीस बज्मी और लेकर सलमान खान बहुत ही सीरियस हैं।

सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी तिमाही में शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि अनिल कपूर इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड में देखे गए।

24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन कर रही हैं।फिल्म में अनिल ने काफी शानदार एक्टिंग की है।