मुंबई । बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन एक्टर प्रभास की तारीफ करते नहीं थक रहे है। बिग बी ने प्रभास की तारीफ सोशल मीडिया पर की। प्रभास ने अमिताभ को घर का ऐसा खाना खिला दिया कि उनका दिल बाग-बाग हो गया। दरअसल प्रभास और अमिताभ बच्चन साथ में नाग अश्विन की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के में साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है हाल ही प्रभास और अमिताभ ने इस फिल्म के लिए अपना पहला शॉट दिया। अमिताभ, प्रभास की ऐक्टिंग के फैन हो गए। यही नहीं, प्रभास सेट पर उनके लिए घर का बना खाना लेकर भी आए।
यह देख अमिताभ खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने ट्विटर पर प्रभास की उदारता की तारीफ की।अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘बाहुबली’ प्रभास..आपकी दरियादिली माप से परे है..आप मेरे लिए घर का बना सबसे स्वादिष्ट खाना लाते हैं। खाना भी इतनी ज्यादा मात्रा में लाते हैं कि पूरी आर्मी को खिला सकते हैं। और वो स्पेशल कुकीज, शानदार से परे और आपके कॉमप्लिटमेंट्स डाइजेस्ट करने से परे।’ वहीं इससे प्रभास ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था।
प्रभास ने अमिताभ की एक फिल्म से उनकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। साथ में प्रभास ने लिखा था, ‘मेरा सपना सच हो गया है। आज मैंने प्रोजेक्ट के का पहला शॉट लेजेंडरी अमिताभ बच्चन सर के साथ पूरा किया।
‘ बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ की रिलीज के बाद से ही प्रभास की पैन इंडिया फैन फॉलोइंग जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। इसके बाद वह ‘साहो’ में नजर आए और अब फैंस को उनकी ‘राधे श्याम’ का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।