जबलपुर, । नगर निगम जबलपुर द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत शहर में जलप्रदाय एवं सीवर लाइन बिछाए जाने के कार्य किये जा रहे हैं। जिसकी समीक्षा आज संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक बी. चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने संयुक्त रूप से की। समीक्षा बैठक के दौरान संभागायुक्त ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सीवर तथा जलप्रदाय के कार्यों की प्रगति देखी और कार्यों में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश दिये।

बैठक के दौरान संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक बी. चन्द्रशेखर ने सीवर योजना एवं जलप्रदाय योजना को क्रियान्वयन करने के लिए डी.पी.आर. तैयार करने वाले कन्सल्टेंट के प्रति नाराजगी जाहिर की और निगम अधिकारियां को निर्देशित किया कि डी.पी.आर. तैयार करें और निर्णय लिया गया कि सीवर लाइन तथा जलप्रदाय योजना शहर के लिए अतिमहत्वपूर्ण योजना है।