कोरबा जिले के छुरी निवासी युवक जो पिकनिक मनाने झोराघाट गया था वहा से उस लापता युवक की मौत हो गई है। मंगलवार से लापता युवक की गुरुवार को दर्री डेम के पास लाश मिली है। युवक नहाते वक्त नदी में बह गया था। लाश मिलने के बाद पुलिस आगामी कार्यवाई में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि छुरीकला निवासी 24 अगस्त को झोराघाट पिकनिक मनाने के नाम पर निकला था। जो देर रात तक वापस नहीं लौटा। परेशान और अनहोनी की आशंकाओं से ग्रसित परिजनों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीण और पुलिस की टीम युवक की खोजबीन कर रही थी। गुरुवार को दर्री डेम से उसकी लाश बरामद हुई है। युवक नहाते वक्त नदी में बह गया था। लाश मिलने के बाद पुलिस आगामी कार्यवाई में जुट गई है।