नई दिल्ली। 2021रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक से 1 सितंबर को कंपनी पर्दा उठा देगी। इस बाइक के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 1.79 लाख रुपये से 2.06 लाख रुपये है. न्यू जेनेरेशन मॉडल इससे थोड़ा महंगा हो सकता है। नए मॉडल की कीमत 1.90 लाख से 2.15 लाख रुपये तक हो सकती है। बात करें नई आरई क्लासिक 350 की डिजाइन की तो इस बाइक में कंपनी रॉयल एनफील्ड मीटियर की तरह नया ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम दिया जाएगा।
वहीं बाइक मीटियर में इस्तेमाल किए जाने वाला 349 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 20.2 बीएचपी पावर और 27 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई ट्रीपर नेवीगेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में रॉयल एनफील्ड एप डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च होंडा एचनेस सीबी 350 समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।