भोपाल  । थाना अवधपुरी पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की मोटर साईकल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 से दो लडके विधासागर कालेज के सामने देशी पिस्टल लिए बेचने की फिराक मे घुम रहे है ।

मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर विधासागर कालेज के सामने अवधपुरी भोपाल से मोटर साईकल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 मे दो व्यक्तियो को पकडा नाम पता पूछा तो अपना नाम *शिवराम उर्फ शिवा पिता बदामी लाल बरखने उम्र 31 साल निवासी ग्राम कारकरिया थाना रेहटी जिला सीहोर व राम निवास मीना पिता रामनारायण मीना उम्र 43 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना गोपालपुर जिला सीहोर* का बताये ।

रोपी शिवराम उर्फ शिवा पिता बदामी लाल बरखने उम्र 31 साल निवासी ग्राम कारकरिया थाना रेहटी जिला सीहोर से एक देशी पिस्टल एवं आरोपी राम निवास मीना पिता रामनारायण मीना उम्र 43 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना गोपालपुर जिला सीहोर से मोटर साइकिल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय भोपाल मे पेश किया गया ।

सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस गोविन्दपुरा भोपाल राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना प्रभारी उनि विजय त्रिपाठी थाना अवधपुरी भोपाल, सउनि साहेबलाल कुमरे, प्रआर.3020 रणवीर सिंह, आर.3120 धर्मेन्द्र सिंह व आर.461 राजीव कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।