नई दिल्ली । देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने कहा कि हम कोरोनाकाल से गुजर रहे हैं। साल 2014 के बाद से हमारी सरकार का फोकस रहा है कि हम गरीबों को सशक्त कर सकें। ऐसे में बिजली, घर इत्यादि पर जोर दिया है।

बजट भाषण की खास बातें:

-वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से आर्थिक पुनरुद्धार को मदद मिली।

– मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है।

– 60 लाख नई नौकरियां दी जाएंगी।

– एलआईसी का आईपीओ जल्द लाया जाएगा।

– एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है।

राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद रहे। आपको बता दें कि बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच चुकी हैं और इस बार भी बजट को पेपरलेस करने की कोशिश की गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। जहां पर बजट पर मंजूरी दी गई।

संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया कि कोरोना महामारी का भारतीय शिक्षा प्रणाली पर काफी प्रभाव पड़ा और स्कूलों में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के दाखिले में गिरावट दर्ज की गई। महामारी के कारण ऑनलाइन शिक्षा की ओर झुकाव के कारण डिजिटल खाई की स्थिति में इजाफा हुआ। आधिकारिक डाटा उपलब्ध नहीं होने के कारण सर्वेक्षण सरकार के लघु अध्ययन और असर जैसी गैर सरकारी एजेंसियों के सर्वे के वैकल्पिक स्रोतों पर आधारित थी।