मुरैना  । कभी कभी लोगों को यह विश्वास नहीं होता है कि उनकी जटिल समस्याओं का सरल तरीके से निराकरण हो जायेगा। उन्हें यह भी यकीन नहीं होता कि जो हमारी समस्या है उसका निराकरण हो पायेगा भी या नहीं।

ग्रामीणों की यही सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की शुरूआत की है। यह जनसुनवाई लोगों की समस्याओं के निराकरण का ठोस माध्यम बनती जा रही है। इसके ठोस परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ, एडीएम सहित जिला अधिकारी स्वयं एक चेंबर में बैठकर जिले के सुदूर अंचलों से आने वाले लोगों की समस्याओं का तो मौके पर त्वरित निराकरण हो जाता है। कुछ समस्या ऐसी होती है जिनको कलेक्टर मात्र 24 घंटे में निराकरण करने का समय देते हैं। शेष समस्यायें ऐसी होती हैं जिनको एक सप्ताह में निराकरण कर सूचित किया जाता है।

आज 26 अक्टूबर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लगभग 85 लोगों ने उपस्थित होकर आवेदन दिये इनमें से 18 शिकायतें जिला पंचायत सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने अगले 24 घंटे के अंदर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।