गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा एवं राजस्व और पुलिस अमले के साथ निहाल देवी मंदिर पहुंचकर नवरात्रि मेले की व्यवस्थाएं देखीं।
इस दौरान एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आदि साथ में रहे। कलेक्टर ने माता के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
कलेक्टर ने मंदिर की व्यवस्थाओं तथा नवरात्रि नवमीं पर लगने वाले मेले के मद्देनजर निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा के हिसाब से पुलिस फोर्स बुलायी जाये।
मंदिर परिसर के अलावा अन्य भीड़ वाले स्थान पर सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी रखी जाये तथा पर्याप्त लाईट की व्यवस्था रहे। उन्होंने पुलिस फोर्स बढ़ाने की भी बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि मंदिर में आने-जाने वाले श्रृद्धालुओं के रास्ते पृथक-पृथक हो, जिससे एकदम भीड़ न रहे और लोग आसानी से दर्शन कर सकें।
ट्रस्ट बनाकर मंदिर को दिया जायेगा भव्य स्वरूप
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर को व्यवस्थित करने तथा सभी इंतजाम के साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से मंदिर का ट्रस्ट बनाकर सुनियोजित तरीके से विकास कार्य कराए जायें।
मंदिर को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जायेगा और श्रृद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान की जाएं। एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस दिशा में भी कार्यवाही की जायेगी।