भोपाल । मध्यप्रदेश को उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने ठिठुरा ‎दिया है। आगामी 17 जनवरी से वातावरण में नमी बढ़ने से फिर बादल छाने की संभावना है। इससे एक बार फिर रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। मौसम ‎विभाग के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से बादल छंटने लगे हैं।

हवा का रुख भी उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इसके चलते उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण वर्तमान में प्रदेश में ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 16 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त 18 जनवरी को भी तीव्र आवृति के एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है।

पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है। हालांकि हरियाणा में अभी भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। तमिलनाडु, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं दक्षिणी कोंकण में भी हवा के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बने हुए हैं।

कर्नाटक से ओडिशा तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से कुछ नमी आ रही है। शुक्ला के मुताबिक 17 जनवरी से प्रदेश में फिर बादल छाने की संभावना है। साथ ही 18-19 जनवरी से कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की भी संभावना बन रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, गुरुवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। गुरुवार को सिवनी में तीव्र शीतल दिन रहा। शाजापुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, धार एवं बैतूल में शीतल दिन रहा।