कंगना रनोट इन दिनों विदेश में धाकड़ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग खत्म होने को है इसी बीच कंगना ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए अपने विचार सामने रखे हैं। एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, जैसा कि शूट खत्म होने को है, ये हमेशा मुझमें रहेगी, फिल्म के बाद भी। वो खुद से और अपने अंदर के शैतान से आगे बढ़ेगी। अग्नि। धाकड़। बता दें कि इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं।