दुर्ग  । बहुजन समाज पार्टी दुर्ग विधानसभा इकाई के तत्वाधान में सोमवार को आरक्षण के जनक राजऋषि छत्रपति शाहूजी महाराज की 147 जयंती समारोह के अवसर पर आरक्षण दिवस का आयोजन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालय वार्ड क्रमांक 58 उरला दुर्ग में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उनके विचारों को बताया गया कि 26 जुलाई 1902 को कोल्हापुर के राजा छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने शासनकाल में समतामूलक समाज बनाने के लिए अपने राज्य मे दलितों पिछड़ों को आरक्षण की शुरुआत की तथा उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लता गेडाम प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़  सचिन गवई, विधानसभा अध्यक्ष बंटी चौरे, विधानसभा कोषाध्यक्ष दीपेंद्र मेश्राम, नगर अध्यक्ष दुर्ग सविता बौद्ध आड़कने पटले, पहलाद वाहने, सागर सेन, बालमुकुंद साहू व गोपी साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।