भोपाल।  योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करने को कहा है। राज्य मंत्री श्री कुशवाह मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि एमआईडीएच और पीएमकेएसवाई योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं है। उन्होंने कहा कि योजनावार प्रगति की समीक्षा की जायेगी। अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि चालू वित्तीय सत्र के लक्ष्य 100 प्रतिशत प्राप्त हो।